छतरपुर में भाजपा विधायक प्रतिनिधि की गुंडागर्दी, स्वास्थ्यकर्मी से की मारपीट, जान से मारने की भी धमकी
वायरल वीडियो में विधायक प्रतिनिधि अस्पताल में पहुंचकर फार्मासिस्ट और अस्पताल स्टाफ को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
छतरपुर। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों द्वारा गुंडागर्दी करने की घटनाएं नहीं थम रही है। छतरपुर से अब ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मातगुवां में बीजेपी विधायक राजेश बबलू शुक्ला के प्रतिनिधि केशव मिश्रा का फार्मासिस्ट के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना 5 सितंबर (गुरुवार) की है। जिसका वीडियो शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे सामने आया है।
वायरल वीडियो में विधायक प्रतिनिधि अस्पताल में पहुंचकर फार्मासिस्ट और अस्पताल स्टाफ को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है।
वायरल वीडियो में विधायक के पूर्व करीबी केशव मिश्रा अस्पताल में पहुंचकर फार्मासिस्ट और अस्पताल स्टाफ को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मातगुवां में संतोष कुमार वर्मा फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ है। दो दिन पहले (गुरुवार) की सुबह 10 बजे अस्पताल में मरीजों को दवा दे रहे थे। अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अनिल अहिरवार पेशी पर बाहर गए हुए थे।