भोपाल शूटिंग अकादमी में नाबालिग ने पैर से ट्रिगर दबाकर मारी खुद को गोली, परिजनों ने लगाया सीनियर पर दबाव का आरोप
भोपाल के रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग अकादमी में एक 17 वर्षीय नाबालिग यथार्थ रघुवंशी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

भोपाल| रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग अकादमी में एक 17 वर्षीय नाबालिग यथार्थ रघुवंशी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार शाम की है, जब यथार्थ ने अकादमी के हॉल में सोफे पर बैठकर बारह बोर की गन से छाती में गोली मारी। गन का ट्रिगर उसने पैर के अंगूठे से दबाया।
गोली चलने की आवाज सुनकर चौकीदार ने मौके पर पहुंचकर देखा तो यथार्थ खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अशोकनगर लेकर गए।
यथार्थ के चाचा नितिन रघुवंशी ने बताया कि उसका सीनियर्स से विवाद हुआ था और चोरी का झूठा आरोप लगाया गया था। यथार्थ ने इस मामले की जानकारी पिता और परिवार को दी थी। उसने आत्महत्या करने की बात भी कही थी। पिता ने शूटिंग अकादमी प्रबंधन को जानकारी दी, जिसके बाद प्रबंधन ने यथार्थ और आरोप लगाने वाले खिलाड़ी के बीच बातचीत कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज में यथार्थ द्वारा गोली चलाने की पूरी घटना कैद हुई है। फुटेज में दिखा कि यथार्थ गन को जमीन पर रखकर पैर से ट्रिगर दबाता है और गोली चलते ही सोफे पर गिर जाता है।
यह भी पढ़ें: उज्जैन: महाकाल की नगरी में महापाप, चलती कार में नाबालिग युवती से दुष्कर्म
यथार्थ पिछले दो सालों से शूटिंग अकादमी में रहकर प्रैक्टिस कर रहा था और 11वीं कक्षा का छात्र था। वह पहले नेशनल लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुका था और बाद में शूटिंग में अपना ध्यान केंद्रित कर लिया था। घटना के बाद खेल मंत्री विश्वास सारंग और अन्य अधिकारी अकादमी पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।