भाजपा षड्यंत्र की जगह सीधे हिंसा पर उतर आयी है, कमलनाथ ने की कन्हैया कुमार पर हमले की भर्त्सना

कल रात जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की गई उससे भाजपा की हताशा स्पष्ट दिखाई देती है: कमलनाथ

Updated: May 18, 2024, 01:28 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल। राजधानी दिल्ली में हुए एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवरा को हमला हुआ। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्टी ऑफ़िस के बाहर प्रचार के दौरान उन पर पहले कुछ लोगों ने स्याही फेंकी और फिर उन्हें चांटा मारने की कोशिश की। कन्हैया पर इस हमले की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'डूबते को हिंसा का सहारा। इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि यही हालत हो गई है। कल रात जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की गई उससे भाजपा की हताशा स्पष्ट दिखाई देती है।अगर ग़ौर से देखें तो इस चुनाव में भाजपा शुरू से ही अनैतिक हथकंडे अपनाकर चुनाव लड़ रही है।' 

कमलनाथ ने लिखा कि पहले प्रत्याशियों को ख़रीदा गया, फिर षड्यंत्रपूर्वक प्रत्याशियों के पर्चे ख़ारिज किए गए, उसके बाद कांग्रेस विधायकों को ख़रीदा गया, लेकिन इस सबसे भी जनता के मनोबल पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा तो भाजपा षड्यंत्र की जगह सीधे हिंसा पर उतर आयी है। उन्होंने आगे लिखा, 'मैं देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूँ कि वे हर तरह के साम दाम दंड भेद का मुक़ाबला गांधीवादी सिद्धांतों से करें। यह चुनाव भाजपा की पकड़ से निकल चुका है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।'

शुक्रवार देर शाम को हुई इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस घटना के बाद एक जनसभा में कन्हैया कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया दी। कन्हैया ने कहा, 'ऐ साहब गुंडा मत भेजिए, हमने तो आपकी पुलिस देखी है आपकी जेल देखी है। हमारी रंगों में स्वतंत्रता सेनानियों का ख़ून बह रहा है, हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जब अंग्रेज़ों से नहीं डरे तो अंग्रेज़ के चापलूसों से क्या डरेंगे।'