भोपाल पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायकों को संसदीय शिष्टाचार और आचरण की सीख देंगे

नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा के मानसरोवर सभागार में प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान कई दिग्गज संसदीय परंपराओं के अनुभव विधायकों से साझा करेंगे।

Updated: Jan 09, 2024, 10:44 AM IST

भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार सुबह अपने दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे। वे यहां मध्य प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। वे विधायकों को संसदीय शिष्टाचार और आचरण की सीख देते हुए आदर्श विधायक बनने के गुर सिखाएंगे।

जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा के मानसरोवर सभागार में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहली बार निर्वाचित विधायकों को ध्यान में रखते हुए यह प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लोकसभा स्पीकर के अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, लोकसभा की लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति के अध्यक्ष डॉ. सत्यपाल सिंह समेत संसदीय परंपराओं के कई विद्वान अपने अनुभव विधायकों के साथ साझा करेंगे।

विधानसभा में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के छह सत्रों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। पहले दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र होगा। इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, सीएम डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने विचार रखेंगे। इससे पहले लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह का भी संबोधन होगा।