MP Governor Died: 29 जुलाई 2019 को MP के राज्यपाल बने 21 जुलाई 2020 को निधन

Lalji Tandon: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ करीब 5 दशकों तक जुड़े रहे लाल जी टंडन मूल्यों की राजनीति के हिमायती थे

Publish: Jul 21, 2020, 08:34 PM IST

भोपाल। राजनीति में पार्षद से लेकर राज्यपाल तक का सफर तय करने वाले लालजी टंडन UP में BJP की राजनीति का मुखर चेहरा थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ करीब 5 दशकों तक जुड़े रहे लाल जी टंडन मूल्यों की राजनीति के हिमायती थे। यह संयोग ही है कि उन्हें जुलाई 2019 को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था और सालभर बाद जुलाई 2020 को उनका निधन हो गया है। 

लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल,1935 को लखनऊ में हुआ था। 1978 से 1984 तक और 1990 से 96 तक लालजी टंडन दो बार उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सदस्य रहे। 1991-92 की यूपी सरकार में वह ऊर्जा मंत्री बने। 1997-99 के दौरान वो फिर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। अपने शुरुआती जीवन में लालजी टंडन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए। इसी दौरान वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संपर्क में आए। 

2009 में जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति से दूर हुए, तब  उनकी ऐतिहासिक लखनऊ लोकसभा सीट से लालजी टंडन को ही चुनाव लड़ाया गया और वो जीते। अपने शुरुआती जीवन में लालजी टंडन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए। इसी दौरान वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संपर्क में आए।  21 अगस्त 2018 को उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया था और उसके बाद 29 जुलाई 2019 को उन्हें मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। 

उनका जीवनपरिचय-
 

  • 1978-84 and 1990-96
Member, Uttar Pradesh State Legislative Council (two terms) 
  • 1991-92
Cabinet Minister, Department of Power, Govt. of Uttar Pradesh 
  • 1996-2009
Member, Uttar Pradesh Legislative Assembly (Three Times) 
  • 1997-99
Cabinet Minister, Urban Development and Water Supply, Govt. of Uttar Pradesh 
  • 1997-2002
Leader of House, Uttar Pradesh Legislative Council 
  • 1999-2000 and 2000-02
Cabinet Minister, Urban Development and Urban Poverty Alleviation, Govt. of Uttar Pradesh (two times)
  • 2002-03
Cabinet Minister, Housing, Finance, Urban Development and Tourism, Govt. of Uttar Pradesh
  • 2003-07
Leader of Opposition, Uttar Pradesh Legislative Assembly 
  • 2009
Elected to 15th Lok Sabha (From Lucknow Lok Sabha Constituency)
  • from 6 Aug. 2009
Member, Committee on Estimates 
  • from 31 Aug. 2009
Member, Committee on Railways
  • from 23.08.2018 to 28.07.2019
H.E. the Governor of Bihar

 

मायावती ने बांधी थी राखी
लालजी टंडन उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई अहम प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। 90 के दशक में प्रदेश में बीजेपी और बसपा गठबंधन की सरकार बनाने में भी उनका अहम योगदान माना गया। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को बहन माना और खुद मायावती ने उन्हें राखी भी बांधी।