इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी, आमरण अनशन पर बैठा एक अभ्यर्थी बेहोश

शुक्रवार की रात भी सैंकड़ों छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर कड़ाके की ठंड में बैठे रहे। लेकिन आयोग की ओर से इनकी मांगों को लेकर कोई आश्वासन नहीं दी गई है।

Updated: Dec 21, 2024, 02:47 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में MPPSC के खिलाफ छात्र धरने पर हैं। शनिवार को धरने का चौथा दिन है लेकिन स्टूडेंट्स मांग पूरी हुए बगैर हटने के लिए तैयार नहीं हैं। शुक्रवार की रात भी सैंकड़ों छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर कड़ाके की ठंड में बैठे रहे।

शनिवार को धरने के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरना स्थल पर जुटे हुए हैं। इंदौर के अलावा आसपास के शहरों से भी अभ्यर्थी यहां आ रहे हैं। धरना स्थल पर सुबह कई अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई करते नजर आए। वहीं, अनशन पर बैठे अरविंद सिंह भदौरिया शुभ बेहोश हो गए हैं। पिछले गुरुवार रात से वह एक अन्य साथी राधे जाट के साथ आमरण अनशन पर हैं। 

स्थिति बिगड़ने पर आसपास मौजूद अभ्यर्थी और छात्रों ने उन्हें संभाला। हालांकि, तबियत बिगड़ने के बावजूद उन्होंने कुछ भी ग्रहण करने से इनकार कर दिया है। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले हो रहे इस प्रदर्शन में शनिवार को धरना स्थल पर ही कोचिंग क्लास, लाइब्रेरी वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे, ऐसी व्यवस्था वहां की जा रही हैं।

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह भी शनिवार को स्टूडेंट के बीच पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस पूरे प्रदेश में सीएम के पुतले का दहन करेगी। मितेंद्र ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उनकी लड़ाई में पूरा साथ देने का आश्वासन दिया। इसके पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी वहां पहुंचे थे और इस लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़ें: दमोह में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा, इलाके में तनाव के बाद बाजार बंद

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन राष्ट्रीय कमेटी सदस्य राधे जाट ने कहा कि अनशन में थोड़ी समस्याएं आ रही हैं, लेकिन प्रदेश के युवाओं से निवेदन है कि आपका कल शानदार जोश था। आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द धरना स्थल पर पहुंचे। आज प्रदेश में जो अनुमानित संख्या आ रही है वह 20 हजार हो सकती हैं। पूरे 55 जिलों से युवा आना शुरू हो गए हैं। कोचिंग-लाइब्रेरी के टीचर्स को बोलकर यहीं पर पढ़ाने का काम करने जा रहे हैं।