मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत की पुष्टि, टीका लेने वाले सभी संक्रमित सुरक्षित

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से मध्यप्रदेश में पहली मौत की पुष्टि हुई है, उज्जैन की एक महिला की मौत के बाद सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट सामने आया है

Updated: Jun 24, 2021, 05:26 AM IST

Photo Courtesy: The Indian Express
Photo Courtesy: The Indian Express

उज्जैन। भारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही अब तीसरी लहर की आहट आने लगी है। देश में मिले नए कोविड-19 डेल्टा प्लस वैरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है। माना जा रहा है कि यह वैरिएंट देश में संभावित तीसरी लहर का कारण बन सकता है। इसी बीच मध्यप्रदेश में डेल्टा वैरिएंट से मौत का पहला मामला सामने आया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि वैक्सीन ले चुके डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित सभी मरीज़ों की जान ओर फिलहाल कोई खतरा नहीं हैं।

दरअसल, मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। मौत के बाद मृतक का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था। जांच के बाद पता चला कि महिला की मौत डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई है। इस खतरनाक वैरिएंट से मौत का मध्यप्रदेश में यह पहला मामला है। 

यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रहे खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले, एमपी, केरल और महाराष्ट्र में अलर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल पांच मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन केस राजधानी भोपाल के हैं और 2 उज्जैन के। इस वैरिएंट से संक्रमित उज्जैन की एक महिला की मौत हुई है। बाकी चार स्वस्थ हैं। खास बात यह है कि मृतक महिला ने वैक्सीन नहीं लिया था, जबकि बाकी चारों संक्रमितों ने वैक्सीन ले लिया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस खतरनाक वैरिएंट से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग कोरोना के विभिन्न वैरिएंट्स का पता लगाने के लिए रेंडम जांच कराता रहा है। इसी जांच के दौरान 23 मई को उज्जैन में दम तोड़ चुकी एक महिला के शरीर में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट सामने आया है। हालांकि, इस बात का खुलासा महिला के मौत के एक महीने बाद हुआ है। 

यह भी पढ़ें: उज्जैन कलेक्टर का तुगलकी फरमान, वैक्सीन नहीं तो वेतन नहीं, सरकारी कर्मचारियों को किया जा रहा बाध्य

भारत सरकार ने इस वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) की लिस्ट में रखा है। यानी यह वैरिएंट देश के लिए चिंता का विषय है। इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस के चपेट में आने वाले हाई रिस्क राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल के लिए अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में ही इस खतरनाक वैरिएंट के ज्यादा मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार अबतक 45 हजार सैंपल की टेस्टिंग हुई है, जिसमें 40 केस रिपोर्ट किए गए।

कितना खतरनाक है डेल्टा प्लस वैरिएंट

डेल्टा प्लस वैरिएंट देशभर में दूसरी लहर में आंतक मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट (बी.1.617.2) का ही म्युटेटेड वर्जन है। इसी के पहले वाले वर्जन ने देश में लाखों लोगों की जान ली है। डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के दुनिया में 205 मामले हैं, इसमें आधे से ज्‍यादा मामले अमेरिका और ब्रिटेन में हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। इतना ही नहीं यह फेफड़ों की सेल्स के रिसेप्टर्स को ज्यादा मजबूती से पकड़ता है।

जानकारों के मुताबिक कि इसपर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी भी बेअसर साबित होती है। ऐसे में अब चिंता की बात ये है कि देश में अबतक महज 5 फीसदी से थोड़ी ज्यादा आबादी को ही वैक्सीन के दोनों डोज लगाए गए हैं। दूसरी लहर के दौरान ही देश ने जर्जर हेल्थ सेक्टर की सच्चाई देख ली थी। ऐसे में समय रहते अगर तैयारियां नहीं कि गई तो तीसरी लहर और भयावह होने की आशंका है।