मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने ली शपथ
मंगूभाई छगनभाई पटेल को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने राजभवन में दिलाई शपथ, आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रहे मौजूद

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने राजभवन में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद समेत मंत्रिमंडल के कई दिग्गज मौजूद रहे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का प्रभार करीब दो साल पहले सौंपा गया था।
मध्यप्रदेश राजभवन से नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगू भाई छगन भाई पटेल का शपथ ग्रहण समारोह https://t.co/3GJrLMikde
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 8, 2021
राजभवन के संदीपनी हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों समेत कुल 100 लोग मौजूद रहे। मंगूभाई पटेल मध्यप्रदेश के 30वें राज्यपाल बने हैं। वे गुजरात के रहने वाले हैं। 1 जून 1944 को जन्मे मंगूभाई आठवीं पास है। उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत नवसारी नगर पालिका के सदस्य के रूप में हुई थी, वे गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष समेत कई विभागों में मंत्री रह चुके हैं।
मंगूभाई छगनभाई पटेल लगातार छह बार बीजेपी विधायक चुने जा चुके हैं। वे 1990 से 1995, 1995 से 1997, 1998 से 2002, 2002 से 2007, 2002 से 2012 और 2012 से 2017 तक बीजेपी के टिकट पर जीतते रहे हैं। गुजरात में केशुभाई के कार्यकाल में मंगूभाई पटेल 1998 से 2002 तक राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सम्हाल चुके हैं। वहीं गुजरात में 2002 से 2012 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी सम्हाल चुके हैं। साल 2013 में गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष, 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था। मंगूभाई छगनभाई पटेल पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी नेता माने जाते हैं।