MP BJP नेताओं की जुबान आउट ऑफ कंट्रोल, अब मंत्री भूपेंद्र के भतीजे ने दी कांग्रेसियों को धमकी
शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे लखन ठाकुर की जुबान हुई बेलगाम, कांग्रेस नेताओं को दी खुलेआम धमकी, कांग्रेस ने बताया सत्ता का नशा

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं की जुबान इन दिनों आउट ऑफ कंट्रोल है। रामेश्वर शर्मा के घुटने तोड़ने वाले बयान के बाद अब मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे व बीजेपी नेता लखन ठाकुर की बदजुबानी सामने आई है। ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं को खुलेआम धमकी देते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेता उछलना बंद कर दें वरना हम छोड़ने वाले नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे व बीजेपी नेता लखन ठाकुर बीते दिनों खुरई विधानसभा के बांदरी गांव में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों को ‘देख लेने’ की धमकी दे डाली। ठाकुर के भाषण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने है।
रामेश्वर शर्मा के कांग्रेसियो के घुटने तोड़ देने की धमकी के बाद अब मंत्री भूपेन्द्र सिंह के भतीजे लखन भैया कांग्रेसियो को निपटाने की खुली धमकी दे रहे है….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 30, 2021
सत्ता का नशा , खुली गुंडागर्दी… pic.twitter.com/naWCEuwLI3
वीडियो में लखन ठाकुर बोल रहे हैं कि, 'मैं एक बात बताना चाहता हूं कि ये कांग्रेसी आजकल जो हुच-हुच कर रहे हैं, वो ये बंद करें। वरना हम...। पहले तो हम छोड़ देते थे, लेकिन इस बार हम उन्हें छोड़ने वाले नहीं हैं।' वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है की वे खुलेआम कांग्रेसियों को निपटाने की धमकी दे रहे हैं। सत्ता के नशे में खुलेआम गुंडागर्दी।'
बीजेपी का गुंडाराज:
— MP Congress (@INCMP) August 24, 2021
शिवराज सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह के भतीजे की गुंडागर्दी से तंग आकर एक कार शोरूम संचालक ने अपना व्यापार बंद कर दिया बाहर गुंडे परिवार की पहचान का बैनर लगा दिया।
शिवराज जी,
नफरत फैलाने से फ़ुरसत मिल गई हो तो अपने गुंडों पर अंकुश भी लगा लो। pic.twitter.com/vxSA92jZYL
बता दें कि भूपेंद्र सिंह के भतीजों के गुंडागर्दी की खबरें आम हैं। बीते दिनों उनके एक और भतीजे सिद्धार्थ सिंह ठाकुर द्वारा धमकाए जाने के बाद सागर में एक कार शोरूम के बंद होने की खबर आई थी। इस दौरान शोरूम संचालक संतोष खोटे ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे सिद्धार्थ सिंह ठाकुर पर धमकाने आरोप लगाया था। उन्होंने इसके लिए बाकायदा शोरूम के बाहर बैनर टांग दिया था कि ‘मंत्री के भतीजे द्वारा धमकाए जाने के बाद शोरूम को बंद करना पड़ा है। इसलिए ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।’