MP: ग्वालियर के ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर लगी भीषण आग, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

कल रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच गुप्ता परिवार के घर में अचानक भीषण आग लग गई। देर रात का समय होने के कारण सब सोए हुए थे और चारों तरफ सन्नाटा था।

Publish: Jun 20, 2024, 10:55 AM IST

ग्वालियर। बीती रात ग्वालियर के एक घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक व्यापारी और उनकी दो बेटियां शामिल हैं। आग लगने की घटना देर रात लगभग दो बजे के आसपास की है। यह घटना बहोड़ापुर इलाके में संत कृपाल सिंह के आश्रम के सामने वाली गली की बताई जा रही है। जहां रहने वाला विजय गुप्ता का परिवार का ड्राई फ्रूट का कारोबार करता है। उनके घर मे नीचे मेवे का गोदाम है, जबकि उसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर गुप्ता परिवार निवास करते थे।

जानकारी के मुताबिक कल रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच गुप्ता परिवार के घर में अचानक भीषण आग लग गई। देर रात का समय होने के कारण सब सोए हुए थे और चारों तरफ सन्नाटा था। खुद गुप्ता परिवार भी गहरी नींद में था. जब तक लोगों की नींद टूटी, तब तक आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राई फ्रूट ज्वलनशील होने के चलते आग बहुत तेजी से फैलती गई। 

जिसके बाद सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में मौजूद विजय गुप्ता (42), उनकी बेटियां अंशिका (17) और याशिका (17) की घर में ही जल कर दर्दनाक मौत हो गई। वही आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है।