MP By Election: 28 विधानसभा सीटों के लिए 458 लोगों की उम्मीदवारी, जानें किस सीट से कितने उम्मीदवार

MP By Election Program: नामांकन पत्रों की जांच चालू, 19 नवम्बर तक वापस ले सकते हैं नामांकन पत्र

Updated: Oct 18, 2020, 12:46 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में सबसे ज्यादा 43 उम्मीदवारों ने भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से पर्चा भरा है, जबकि सबसे कम 7 उम्मीदवार बदनवार विधानसभा सीट से मैदान में हैं। मेहगांव सीट से कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता हेमंत कटारे और भाजपा ने कांग्रेस से ओपीएस भदौरिया को मैदान में उतरा है। जबकि बदनवार सीट पर भाजपा के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का सामना कांग्रेस के कमल पटेल से है। 

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर को थी। उपचुनाव वाली सभी 28 विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर 458 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें से 254 उम्मीदवारों ने अंतिम दिन ही नामांकन किया।

बाकी 26 सीटों पर कितने लोगों ने पर्चे भरे

सुरखी से 30, मलहर से 27, सांची से 22, ग्वालियर पूर्व से 21, गोहद से 19, मुरैना से 17, सांवेर से 17, जौरा से 17, डबरा से 17, पोहरी से 17, अंबाह से 17, भांडेर से 17, मुंगावली से 16, करैरा से 15, दिमनी से 14, हाटपिपल्या से 14, बमोरी से 14, अशोकनगर से 14, सुवासरा से 13, ग्वालियर से 12, अनूपपुर से 12, मांधाता से 11, सुमावली से 11, आगर मालवा से 11, नेपानगर से 8 और ब्यावरा विधानसभा सीट से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं। इन औसत निकालें तो एक सीट पर औसतन 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सही संख्या का पता तो 19 अक्टूबर को नाम वापसी की तारीख बीत जाने के बाद ही चलेगा। सभी सीटों पर मतदान 3 नवंबर को और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। नतीजे भी इसी दिन घोषित हो जाएंगे।