MP: अमरवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान, धीरन शाह इनवाती को मिला टिकट

कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 20 जून गुरुवार को दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस दौरान मौजूद रहेंगे।

Updated: Jun 19, 2024, 08:05 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भाजपा के कमलेश शाह के मुकाबले कांग्रेस ने धीरन शाह इवनाती को चुनावी मैदान में उतारा है। धीरन शाह आंचलकुंड दरबार के सेवक सुखराम दादा के बेटे हैं।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 20 जून गुरुवार को दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस दौरान मौजूद रहेंगे।

शाह की उम्मीदवारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मेरे छोटे भाई धीरन शाह कांग्रेस की विचारधारा को नई गति देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि संगठन कौशल और क्षेत्र के लोकप्रिय चेहरे के रूप में जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। सच और न्याय की इस लड़ाई को हम सभी मिलकर लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस में इसके पहले जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम और चंपालाल कुरचे के नाम पर विचार चल रहा था। कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने आंचलकुंड दरबार से प्रत्याशी बनाने की बात रखी। इसके बाद धीरन शाह के नाम पर सहमति बनी। 

धीरन शाह इवनाती अमरवाड़ा में कांग्रेस का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि वे ऐसे प्रत्याशी हैं जो भाजपा के साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वोट बैंक में भी सेंध लगा सकते हैं।