MP corona update : भोपाल में मिले 144 Positive

Corona Impact: आज रात से दस दिनों का Lockdown, आर्थिक राजधानी इंदौर में 99 नए कोरोना केस

Updated: Jul 25, 2020, 01:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 144 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शहर में अबतक मिले कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5123 हो गयी है जिसमें 3344 मरीज ठीक हो गए हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 149 लोगों ने अपनी जानें गंवाई है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1630 है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी भोपाल में संक्रमण पर काबू पाने के सारे प्रयासों को विफल होते देख सरकार ने 10 दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन की घोषणा की है। आज रात 8 बजे से 5 अगस्त तक भोपाल में अतिआवश्यक सुविधाओं के अलावा सब बंद रहेगा। इसी बीच शुक्रवार को 144 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसमें जेपी हॉस्पिटल के 2 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा ग्लोबल ग्रीन एयरपोर्ट कालोनी से एक ही परिवार के 3 लोग, अरेरा कालोनी से 1, पंचशील नगर से 4, RKDF मेडिकल कॉलेज से 1, प्रोफेसर कॉलोनी से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यातायात थाना जहांगीराबाद से एक जवान, DIG स्टाफ का एक जवान, थाना पिपलानी से एक और सीआरपीएफ कैम्प से 7 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इंदौर में 99 नए मामले

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 99 नए कोरोना केस आए हैं। कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6556 हो गया है जिसमें 1705 एक्टिव केस हैं। गुरुवार को इंदौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद शहर में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 302 तक जा पहुंचा है। इंदौर के लिए राहत यह है कि पिछले दिनों के मुकाबले रिकवरी रेट में काफी सुधार हुई है जिस वजह से अबतक 4549 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।