भोपाल। भोपाल की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के पहिए थम गए हैं। इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएफ की राशि जमा नहीं होने पर ड्राइवर और कंडक्टरों ने बसों का संचालन नहीं किया। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि कई रूट पर उन्हें बसों का आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इधर, पीएफ की राशि को लेकर ही भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) बस कंपनी मां एसोसिएट को नोटिस देगी। अचानक से बसों का परिचालन बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि 150 लो फ्लोर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर पीएफ राशि जमा न होने के कारण नाराज हो गए हैं और बस ऑपरेटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रूट नंबर 115 ,113, 116, 208 में एक भी बस नहीं चल रही है। बसों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यात्री घंटो से बस का इंतजार कर रहे हैं। ड्राइवर और कंडेक्टर के पीएफ की राशि पिछले एक साल से जमा नहीं की गई है। इस मामले में बस ऑपरेटर को नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि, 150 बसों के पहिए थमने से गांधीनगर,अयोध्या बायपास, ईदगाह हिल्स से लेकर भोपाल एम्स, पुतलीघर,कोकता, लालघाटी, कोच फैक्ट्री से बैरागढ़, चीचली, आकृति इको सिटी, चिरायु हॉस्पिटल तक चलने वाली लो फ्लोर बसों के हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।