MP में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुराहाल, नर्मदा तट पर साड़ी का पर्दा लगाकर हुई महिला की डिलीवरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक खंडवा के मोरटक्का में नर्मदा नदी के खेड़ी घाट पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। घाट पर मौजूद अन्य महिलाओं ने मिलकर साड़ी का पर्दा लगाकर महिला की डिलीवरी करवाई।

Updated: Oct 07, 2024, 12:15 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। खंडवा जिले से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां नर्मदा घाट पर एक महिला की डिलीवरी कराई गई। घाट के किनारे साड़ी का पर्दा लगाकर उसकी डिलीवरी हुई है। आरोप है कि वहां मौके पर मौजूद नर्स ने महिला की कोई मदद तक नहीं की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक खंडवा के मोरटक्का में नर्मदा नदी के खेड़ी घाट पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। घाट पर मौजूद अन्य महिलाओं ने मिलकर साड़ी का पर्दा लगाकर महिला की डिलीवरी करवाई। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र से एक नर्स भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोप है कि उसने महिला की मदद नहीं की। 

बता दें कि मोरटक्का में नर्मदा नदी पर स्थित खेड़ी घाट पर रोज कई श्रद्धालु आते हैं। यहीं पर पूजा का सामान बेचने वाली एक महिला को लेबर पेन हुआ था। वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने उसे बेंच पर लिटा दिया। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। मौके पर नर्स भी पहुंची, लेकिन उसने डिलीवरी कराने में उन महिलाओं की कोई मदद नहीं की। इसके बाद घाट पर ही महिलाओं ने साड़ी का पर्दा लगाकर उस महिला का प्रसव कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामले पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राम कृष्ण इंगला का कहना है कि नर्स ने महिला की डिलीवरी के बाद पहुंची थी और उसने बच्चे की नाल काटी थी। हालांकि, वायरल वीडियो में नर्स को महिला की डिलीवरी के दौरान किनारे बैठे देखा जा सकता है। इस मामले की जांच की जा रही है।