चुनाव जीतना है, चाहे कितने मरे, कितने पर केस हो, कहा गया है 70 बूथ लूट लो: BJP नेता की सरेआम धमकी

पृथ्वीपुर उपचुनाव से पहले स्थानीय बीजेपी नेता अनिल पांडेय ने दी ग्रामीणों को धमकी, बोले- सरकार का जलवा नहीं जानते, कुएं में दारू रखकर 6 महीने के लिए अंदर करवा देंगे

Updated: Oct 29, 2021, 11:20 AM IST

पृथ्वीपुर। मध्य प्रदेश के तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव के लिए कल वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी नेता का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें बीजेपी नेता कह रहे हैं कि हमें चुनाव जीतना है, चाहे कितने मरें, कितनों पर केस हो। इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने सीएम की कॉल हिस्ट्री दिखाते हुए कहते है कि हमें कह दिया गया है 70 बूथ लूट लो।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां कांग्रेस ने दिवंगत नेता बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से पाला बदलकर आए शिशुपाल यादव को टिकट दिया है।  वायरल वीडियो में स्थानीय नेता अनिल पांडेय ग्रामीणों को धमका रहे हैं।

तुम ज्यादा उचक रहे अंदर करवा देंगे- पांडेय

वीडियो में अनिल पांडेय अपनी कॉल हिस्ट्री दिखाते हुए कहते हैं कि सीएम का फोन आया है। पांडेय के मुताबिक उनसे सीधा कह दिया गया है कि लूट लो। पांडेय कहते हैं कि 70 बूथ हैं यादव के यहां हम 70 हजार लूटेंगे। इसपर एक वोटर पूछता है कि ऐसा ही करना है तो चुनाव क्यों हो रहा है? इसपर तमतमाए बीजेपी नेता कहते हैं कि तुम ज्यादा उचक रहे तुम्हारे घर में कुएं पर 60 लीटर शराब रखवा देंगे और आबकारी एक्ट में 6 महीना के लिए अंदर करवा देंगे।' 

अनिल पांडेय कहते हैं कि ‘कुशवाहा जी तुम अभी सरकार का जलवा नहीं जानते हो। महेंद्र सिंह बुंदेला की बहू की नौकरी गई, उन्होंने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया। पांडेय आगे कहते हैं कि हमें चुनाव जीतना है मतलब जीतना है,दो घंटे बाद देखो सिमरा से कितने नेता उठ रहे देख लेना। हमें चुनाव जीतना मतलब जीतना है। कितने आदमी मर रहे कितने पर केस हो रहे तुम सोचो।’ 

वीडियो सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मतदाताओं से अपील किया है कि भाजपा को हराओ। सिंह ने ट्वीट किया, 'सीईओ महोदय चुनाव आयोग क्या इस विडियो को संज्ञान में लें कर संवेदनशील पोलिंग पर मप्र पुलिस को छोड़ कर अन्य सेंट्रल फ़ोर्स लगायेंगे? भाजपा दादागिरी से चुनाव जीतना चाह रही है। यदि चुनाव जीतने के पहले ही ये दबंग लोग धौंस दे रहे हैं तो जीतने के बाद क्या करेंगे?'

यह भी पढ़ें: जो BJP को वोट देगा वो सबसे बड़ा निकम्मा, बीजेपी नेता ने ही प्रतिमा बागरी के खिलाफ खोला मोर्चा

लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली को शर्मसार करने वाला यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब आज सुबह ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। कमलनाथ ने वोटर्स से कहा है कि अगले 36 घंटे वे मतदाता के साथ-साथ लोकतंत्र के रक्षक भी हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और असंवैधानिक गतिविधियों की शिकायत कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। 

कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के लोग चुनावी क्षेत्रों में शराब, धन, सामग्री बाँटने और लोगों को डराने-धमकाने, प्रलोभित करने जैसे असंवैधानिक और ग़ैरक़ानूनी कार्य कर लोकतंत्र को कलंकित व जनादेश को प्रभावित करने का काम निरंतर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता के मुताबिक बीजेपी को जनादेश पर विश्वास नहीं है, वो धनबल और प्रशासन का दुरुपयोग कर, चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।'