रिटायर्ड IPS विजय यादव होंगे MP के मुख्य सूचना आयुक्त, उमाशंकर, वंदना और ओमकार नाथ बने सूचना आयुक्त
चयन समिति ने तीन सूचना आयुक्तों का भी चयन किया है। इसमें शिक्षाविद् उमाशंकर पचौरी, समाजसेवी वंदना गांधी और सेवानिवृत्त जज ओमकार नाथ शामिल हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने तकरीबन पांच महीने बाद राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है। सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। इसके आलावा तीन आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए। बैठक के बाद मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव का चयन किया गया। प्रशासनिक और सुरक्षा के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा चयन समिति ने तीन सूचना आयुक्तों का भी चयन किया है। इसमें शिक्षाविद् उमाशंकर पचौरी, समाजसेवी वंदना गांधी और सेवानिवृत्त जज ओमकार नाथ शामिल हैं। इन नियुक्तियों से राज्य सूचना आयोग में प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। चयन समिति के अनुसार इन नामों का चयन उनकी संबंधित क्षेत्रों में विशेष योग्यता और अनुभव के आधार पर किया गया है, जो राज्य की सूचना व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने में सहायक होंगे।
बता दें कि मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त के 10 पद मार्च 2024 से रिक्त पड़े हैं। इसके चलते सूचना आयोग में लोक सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के विरुद्ध अपील के हजारों मामले आयोग में पेडिंग पड़े हैं। हाईकोर्ट में भी इस मामले में याचिका लगाई जा चुकी है जिसके बाद कोर्ट ने जल्द नियुक्ति के आदेश राज्य सरकार को दिए थे।