MP में शर्मसार करने वाली वारदात, चलती एंबुलेंस में नाबालिग से रेप, आरोपियों में मामा और जीजा भी शामिल

मामले पर हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी राजेश केवट और एंबुलेंस ड्राइवर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated: Nov 29, 2024, 11:53 AM IST

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से रिश्तों शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां चलती एम्बुलेंस में 16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। हैरानी की बात ये है कि आरोपियों पीड़िता का मामा, उसकी बहन और जीजा का नाम शामिल है।

नाबालिग ने 25 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई। इनमें मामा, उसकी बेटी, दामाद और एंबुलेंस ड्राइवर शामिल हैं। 27 नवंबर को जीजा और एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मामा और उसकी बेटी की तलाश जारी है।

पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि 22 नवंबर की शाम उसके मामा रामायण केवट की छोटी बेटी मंजू मेरे पास आई और अपने घर चलने के लिए कहा। मैं उसके साथ चली गई। वहां एक एंबुलेंस खड़ी थी। इसमें मामा रामायण केवट, उनकी बड़ी बेटी मनीषा, दामाद राजेश और ड्राइवर पंडित बैठे थे।

पीड़िता के मुताबिक मंजू ने अपनी दीदी मनीषा की ननद के घर घूमने जाने की बात कही। मैं तैयार हो गई। मैं और मंजू एंबुलेंस में पीछे की सीट पर बैठे जबकि जीजा राजेश और मामा रामायण ड्राइवर पंडित के पास आगे बैठ गए। थोड़ी दूर पहुंचकर मंजू पानी लेने की बात कहकर एंबुलेंस से उतर गई। जीजा राजेश पीछे आकर मेरे पास बैठ गए।

यह भी पढ़ें: MP: खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भड़की आग, 50 लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर

पीड़िता ने कहा कि इसके बाद ड्राइवर एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ ले गया। रातभर में राजेश ने मेरे साथ तीन बार दुष्कर्म किया। सुबह करीब 5 बजे तीनों मुझे घर के पास छोड़कर चले गए। मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया, तब उन्होंने लोक-लाज के डर से चुप रहने को कहा। हिम्मत करके 25 नवंबर को थाने पहुंचकर एफआईआर कराई।

मामले पर हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर राजेश केवट और एंबुलेंस ड्राइवर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। रामायण और मंजू की तलाश की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने कहा, 'वारदात में इस्तेमाल एंबुलेंस जब्त की गई है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।