50 फीसदी कमीशन पर चौतरफा घिरी शिवराज सरकार, कमलनाथ बोले- एक नहीं भ्रष्टाचार के हजारों मामले हैं

ठेकेदार संगठन का पत्र वायरल होने के बाद बैकफुट पर आई शिवराज सरकार, सीएम शिवराज बोले- वायरल पत्र फर्जी है, ऐसा कोई व्यक्ति अथवा संगठन नहीं है, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Updated: Aug 12, 2023, 03:50 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और शिवराज सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से चौतरफा घिरी हुई है। प्रदेश के कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का 50 फीसदी कमीशन मांगने संबंधी पत्र वायरल होने के बाद शिवराज सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। हालांकि, अब सरकार ने दावा किया है कि इस तरह का कोई संगठन ही नहीं है। इसपर कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक नहीं, भ्रष्टाचार के हजारों मामले हैं।

कमलनाथ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के एक नहीं, हजारों मामले हैं। बिजली किस-किस पर केस करेगी। अब जब प्रदेशभर में भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है तो उनके पास उपाय ही क्या बचा है।' पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा को आज सब कुछ याद आने लगा, संत रविदास याद आने लगे, वे सोचते हैं कि जनता का ध्यान मोड़ लेंगे, जनता को गुमराह कर पाएंगे, तो जनता ने ये तय कर लिया है कि इस बार शिवराज सिंह जी को बड़े प्यार से विदा करेंगे।

दरअसल, ठेकेदार संघ के आरोपों पर अब भाजपा नेताओं द्वारा स्पष्टीकरण दी जा रही है। सीएम शिवराज ने एक जनसभा में वायरल चिट्ठी को पढ़कर सुनाया और कहा कि यह फर्जी है। सीएम ने कहा, 'कांग्रेस के पास दुष्प्रचार के अलावा कोई काम नहीं है। उहोंने झूठा पत्र वायरल किया। जिसकी मैंने प्राथमिकता से जांच कराई, जांच कराने के दौरान पाया गया है कि इसमें जो पता है जो आदमी है उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसी न तो कोई जगह है और ही कोई आदमी है। ये कांग्रेस कर्नाटक चुनाव जैसा झूठ फैलाना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि जिस तरह कर्नाटक में 40% कमीशन की बात फैलाया अब एमपी में 50% कमीशन की बात फैलाते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में अफवाह बहुत तेजी से फैलती है।'

वहीं, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि, 'दिग्विजय सिंह और कमलनाथ झूठ बोलने की मशीन हैं। कल तो इन्होंने झूठ बोलने का रेकॉर्ड बना दिया है। केंद्रीय नेतृत्व प्रियंका राहुल गांधी से भी झूठा ट्वीट भी करा दिया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, यह कांग्रेस का वास्तविक चरित्र है। कांग्रेस का दिनभर एक ही काम है झूठ बोलना इसके अलावा इनके पास कोई और काम नहीं है। कांग्रेस ने जो अपराध किया है हम इसके खिलाफ एक्शन लेंगे। पूरे मामले में खुद प्रियंका गांधी को जवाब देना होगा। क्योकि उन्होंने देश को गुमराह किया है। हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।'