छतरपुर में रूह कंपाने वाली वारदात, पेड़ में जंजीर से बंधे मिले युवक-युवती के जले हुए शव

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने मायके आकर उक्त युवक के साथ आत्महत्या की है।

Updated: Aug 19, 2024, 01:27 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक और युवती के जले हुए शव पेड़ से जंजीर से बंधे मिले हैं। यह हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत पहाड़ी पर युवक-युवती के अधजले शव मिले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को घटनास्थल के पास में मृतकों का मोबाइल पड़ा हुआ मिला, जिसमें मौत से जुड़ा एक वीडियो भी है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने मायके आकर उक्त युवक के साथ आत्महत्या की है। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज सुबह ही लवकुशनगर थाने में दर्ज भी कराई गई है। हालांकि, मंजर देखकर आत्महत्या की बात पर लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।