शाजापुर के मक्सी में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव, स्कूल और बाजार बंद, 4 थानों की पुलिस तैनात
मक्सी में बुधवार रात हुए दो पक्षों में उपद्रव के बाद क्षेत्र में तनाव है। प्रशासन ने 28 सितंबर तक इलाके में धारा 163 लगाई है। यहां भीड़ जमा करने पर रोक रहेगी।

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने बुधवार रात हिंसा का रूप ले लिया। दो गुटों में झड़प के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। गुरुवार सुबह भी रहवासियों में दहशत का माहौल देखने को मिला। मक्सी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा गुरुवार को बाजार भी नहीं खुला है।
जिला प्रशासन ने 28 सितंबर तक इलाके में धारा 163 लगाई है। यहां भीड़ जमा करने पर रोक रहेगी। यहां 4 जिलों और उज्जैन संभाग का पुलिस फोर्स तैनात है। अलसुबह से पुलिस सायरन बजाते हुए गश्त कर रही है। आम नागरिकों में दहशत के कारण बस स्टैंड भी खाली है।
सीसीटीवी फुटेज और विवाद के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस उपद्रव में अमजद खान (40) नाम के शख्स की मौत हो गई है। आज पोस्टमॉर्टम कर अमजद का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
बता दें कि मक्सी के बल्डी मोहल्ले में बुधवार रात दो गुट आमने-सामने होने हो गए। इस दौरान पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, 7 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंके। विवाद के बाद देर रात उज्जैन कमिश्नर और आईजी मक्सी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने शाजापुर कलेक्टर और एसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।