लोटते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग किसान, दबंगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़प ली है जमीन
बुजुर्ग का कहना है कि वह 25 से ज्यादा बार जनसुनवाई में आवेदन दें चुके हैं। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक को अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा।

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग लोटते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। बुर्जुग का कहना है कि फर्जी दस्तावेज के जरिए दबंगों ने उनकी जमीन हड़प ली है। वह 25 से ज्यादा बार जनसुनवाई में आवेदन दें चुके हैं। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक को अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा।
किसान शंकरलाल ने बताया कि सुरखेड़ा में उनकी पौने 9 बीघा कृषि भूमि हैं। जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम करा ली है। इसके लिए वो 2010 में लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान का कहना है कि छलकपट कर जिन्होंने मेरी भूमि अपने नाम करवाई है वे अब यहां गुंडे बदमाशों के जरिए कब्जा करना चाहते हैं।
मामले में सीतामऊ तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा ने बताया कि आवेदक और इसके परिवार के लोगों की संयुक्त भूमि का मामला है। परिजनों ने उक्त भूमि को 2010 में बेच कर नामांतरण भी करवा दिया है। आवेदक बेची की हुई भूमि पर अपना कब्जा जता रहे हैं। बहरहाल, बुर्जुग के लोटकर कलेक्टर कार्यालय जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।