MP में गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री, कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे CM यादव
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
भोपाल। गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म विवादों में है। आरोप है कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। वहीं, भाजपा से जुड़े लोग फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं। स्वयं पीएम मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। अब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छी फिल्म बनी है। मैं खुद भी देखने जा रहा हूं। मंत्री, सांसद, विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए कहेंगे। अतीत के काल में ऐसा काला अध्याय है जो फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। दूध का दूध और पानी का पानी इस पिक्चर को देखने में समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी।
सीएम यादव ने कहा कि इस राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी करने जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्होंने इस घटना के दौरान कुशलता के साथ गुजरात की और देश की इज्जत बचाई है। इसलिए इस सत्य के आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी दिखाई देना ही चाहिए।
जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव भोपाल स्थित निवास पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ कल यह फिल्म देखेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने निवास पर फिल्म देखने के लिए कल शाम सात बजे आमंत्रित किया है।
बता दें कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर रीट्वीट करके लिखा, 'यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।'