सागर में कंटेनर से Apple कंपनी के 1600 फोन उड़ा ले गए चोर, थाना प्रभारी और SI लाइन अटैच
गाड़ी में लगे जीपीएस ट्रैकर से बचने के लिए आरोपियाें ने कंटेनर का गेट काटा। ड्राइवर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर में कंटेनर से Apple कंपनी के 1600 फोन चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इनकी कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्राइवर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। बांदरी थाना प्रभारी, एक ASI को लाइन अटैच और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
घटना 15 अगस्त की है। गाड़ी में लगे जीपीएस ट्रैकर से बचने के लिए आरोपियाें ने कंटेनर का गेट काटा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। कंटेनर का ड्राइवर पुलिस के पास भी पहुंचा, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। स्थानीय पुलिस ने कुछ नहीं किया तो 30 अगस्त को शिकायत सागर रेंज IG प्रमोद वर्मा के पास पहुंची। जिसके बाद उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की।
पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी, एप्पल कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों को बुलाया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। जो हर पहलू पर जांच कर रही है। टोल टैक्स से लेकर जीपीएस लोकेशन तक ट्रेस की जा रही है। पुलिस को मेवाती गिरोह पर शक है।
पुलिस का कहना है कि गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर भी लगा है। लॉक भी ऐसा था कि अगर कोई उसे खोलने की कोशिश करता, तो कंपनी के पास मैसेज चला जाता। आरोपियों को इसके बारे में पता था। इस कारण आरोपियों ने कंटेनर का लॉक नहीं तोड़ा, बल्कि उसकी कुंडी काटकर खोला। एक-एक बॉक्स खोलकर उनमें रखे आईफोन निकाले हैं। इसके बाद किसी दूसरे वाहन से माल लेकर भागे हैं।