भोपाल में कंटेनर से मैगी चोरी की अनोखी वारदात, दस्तावेज और डीजल भी गायब

भोपाल के 11 मील बाइपास पर लाखों रुपए की मैगी से भरा कंटेनर चोरी होने का मामला सामने आया है।

Updated: Dec 09, 2024, 07:12 PM IST

भोपाल| 11 मील बाइपास पर लाखों रुपए की मैगी से भरा कंटेनर चोरी होने का मामला सामने आया है। कंटेनर को 1 दिसंबर की रात को टोल पार करते हुए देखा गया था, लेकिन 2 दिसंबर की सुबह यह कोकता स्थित डिवाइन स्कूल के पास लावारिस हालत में मिला। कंटेनर में लोड की गई करीब 10.75 लाख रुपए की मैगी और जरूरी दस्तावेज गायब थे। आरोपियों ने कंटेनर का डीजल निकालने के साथ उसके टायर भी फोड़ दिए।

मामले में शिकायतकर्ता शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना, निवासी इस्लामीगेट शाहजहानाबाद, ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद से कटक (ओडिशा) के लिए कंटेनर में मैगी लोड कराई थी। 1 दिसंबर की रात को कंटेनर 11 मील टोल क्रॉस कर चुका था। इसके बाद 2 दिसंबर की सुबह कंटेनर के चालक रईस मियां ने कॉल कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे और क्लीनर राजू को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और कंटेनर लेकर फरार हो गए। यह कॉल करने के बाद से ही चालक का मोबाइल बंद है और उसके अशोका गार्डन स्थित घर पर भी ताला लगा मिला है।

यह भी पढे़ं: MP: भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर रेप का केस दर्ज, चार साल से अपनी ही भतीजी से कर रहा था दुष्कर्म

शब्बीर खान ने कंटेनर मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन का कहना है कि शिकायतकर्ता के कथन दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।