इंदौर SGSITS कॉलेज में आधी रात छात्रों का हंगामा, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच हुआ विवाद, स्टूडेंट्स एक दूसरे पर खुलेआम कर रहे थे पत्थरबाजी, देर रात तक चलता रहा बवाल

Updated: Feb 24, 2024, 09:36 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित SGSITS कॉलेज में आधी रात छात्रों ने जमकर बवाल काटा। यहां छात्रों के दो गुट में भिड़ंत हो गई। इसके बाद स्टूडेंट्स एक दूसरे पर खुलेआम पत्थरबाजी करने लगे। देर रात तक दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई।

दरअसल, कॉलेज में इन दिनों प्रोग्राम चल रहा है। इसी वजह से छात्र एकत्रित हुए थे। पूरा विवाद सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच हुआ है। कहासुनी से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई। एक छात्र को गंभीर चोट आई है। विवाद के दौरान कॉलेज फैकल्टी भी मौजूद थी।

मारपीट में सेकेंड ईयर का छात्र प्रियांशु राठौर के आंख में गंभीर चोट आई है। प्रियांशु के सिर पर 4th ईयर के छात्र ने शराब की बॉटल मार दी। उसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची तुकोगंज थाना पुलिस को देख आरोपी छात्र भाग गए। कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है।