कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ड्राइवर का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कानपुर। देश में रेल हादसे की घटनाएं नहीं थम रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। ट्रेन के 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। हालांकि, कई यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बो को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने नहीं बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे।
घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है।
वहीं, कांग्रेस ने रेल मंत्री को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'यूपी के कानपुर में साबरमती ट्रेन पटरी से उतर गई। मोदी सरकार के 70 दिनों में 21 रेल हादसे हो गए, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। रील मंत्री के लिए तो ये 'छोटी घटना' है।'