भारी मिस्टेक हो गया सर... लाठीचार्ज का आदेश देना SDM को पड़ा महंगा, पटना पुलिस ने उन्हें ही पीट दिया
पटना में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर ही कुछ पुलिस वालों ने लाठियां बरसा दी।
पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ देशभर में आज प्रदर्शन देखने को मिला। भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां लाठीचार्ज का आदेश देना एसडीएम साहब को भारी पड़ गया। दरअसल, आदेश मिलते ही एक पुलिसकर्मी ने उन्हें भी पीट दिया।
बिहार के कई हिस्सों में भारत बंद का असर सुबह से दिखना शुरू हो गया था। पटना में बंद समर्थकों ने महेंद्रु अंबेडकर हॉस्टल के पास सड़क को जाम कर आगजनी की। पटना में डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए वाटर कैनन से पानी के फव्वारे भी छोड़े। लेकिन भीड़ उग्र होती गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान प्रदर्शन को कंट्रोल कराने पहुंचे एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंडलेकर ने लाठीचार्ज के आदेश दे डाले। आदेश मिलते ही पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। पुलिस की जद में जो आया वह चोटिल हुआ। इस दौरान गलती ये हो गई वहीं सिविल ड्रेस में मौजूद एसडीएम साहब को भी पुलिसकर्मियों ने नहीं छोड़ा।
दरअसल, अंधाधुंध लाठी चलाते हुए आगे बढ़ रहे एक पुलिसकर्मी ने एसडीएम साहब को भी दो तीन लाठी जड़ दी। इससे एसडीएम साहब बिलबिला गए। हालांकि, अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे किनारे खींचा और बताया कि जिन्हें वह पीट रहा वह एसडीएम हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एसडीएम से माफी मांगी और कहा कि सर गलती से हो गई। इस घटना के बाद तीन पुलिसकर्मी एसडीएम को घेर कर चलते हुए नजर आए, ताकि फिर उन्हें कोई पुलिसकर्मी समझ न पीट दे।