ऑन एयर गाली दी, फिर धमकाने लगे, रजत शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने इंडिया टीवी के मुख्य संपादक रजत शर्मा पर ऑन एयर गाली देने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने की धमकी दी।

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने इंडिया टीवी के मुख्य संपादक रजत शर्मा पर ऑन एयर गाली देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद रजत शर्मा ने उन्हें धमकी भी दी। बकौल रागिनी नायक रजत शर्मा ने कहा कि यदि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस मुद्दे को उठाएंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
रागिनी नायक आरोप है कि कार्यक्रम के टेलिकास्ट का वीडियो चैनल के यूट्यूब पर अपलोड किया गया था लेकिन बाद में उसका आपत्तिजनक हिस्सा संपादित करके हटा दिया गया। हालांकि, इंडिया टीवी ने ट्वीट के माध्यम से रजत शर्मा की तरफ से इंडिया टीवी की लीगल हेड रितिका तलवार द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया है। स्पष्टीकरण मेंं उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज़ कर दिया है।
रागिनी नायक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, 'यह घटना 4 जून का है, जिस दिन चुनाव के नतीजे आ रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं AICC ऑफिस में बैठ कर इंडिया टीवी पर बहस कर रही थी, लेकिन उस दिन वहां पर इतना शोर था कि बातें सुनाई नहीं दे रही थी। लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब मुझे भरोसा नहीं हुआ। फिर हम इंडिया टीवी के प्लेटफॉर्म पर गए। हमने वो पूरी फुटेज देखी, जिसके एक हिस्से में उन्होंने गाली दी।'
यह घटना 4 जून है, जिस दिन चुनाव के नतीजे आ रहे थे।
— Congress (@INCIndia) June 11, 2024
मैं AICC ऑफिस में बैठ कर इंडिया टीवी पर बहस कर रही थी, लेकिन उस दिन वहां पर इतना शोर था कि बातें सुनाई नहीं दे रही थी।
लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब मुझे भरोसा नहीं हुआ।
फिर हम इंडिया टीवी के प्लेटफॉर्म पर गए। हमने वो पूरी… pic.twitter.com/NGmzoFJBXP
रागिनी नायक ने कहा कि, 'एक पत्रकार की बेटी होने के नाते मैं बचपन से सुनती आई हूं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की निष्पक्षता और निर्भीकता पूरे लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण होती है। लेकिन एक वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता को कितने निचले स्तर तक ले जा सकते हैं, वो एक वायरल वीडियो ने दिखा दिया है। मैं रजत शर्मा जी से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने जो अपशब्द कहे- वो उनकी आदत है, फितरत है, विपक्ष से नफरत है या मोदी जी का चरणवंदन है।'