BJP को फिर से समर्थन देते ही अजित पवार को मिला तोहफा, एक हजार करोड़ की जब्त संपत्ति होगी रिलीज
साल 2021 में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में अजित पवार, उनके बेटे पार्थ पवार और पत्नी सुमित्रा पवार की संपत्ति सीज की थी।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी को फिर से समर्थन देते ही अजित पवार को बड़ा तोहफा मिला है। महायुति सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही अजित पवार को बेनामी संपत्ति से जुड़े एक हजार करोड़ रूपए के मामले में राहत मिली है। उनकी एक हजार करोड़ की जब्त संपत्ति रिलीज होगी।
दरअसल, साल 2021 में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में अजित पवार, उनके बेटे पार्थ पवार और पत्नी सुमित्रा पवार की संपत्ति सीज की थी। विभाग ने 7 अक्टूबर 2021 को विभिन्न कंपनियों पर छापेमारी के दौरान कुछ कागजात बरामद किए थे। उसका दावा था कि ये कागजात अजित परिवार और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने पवार की 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को फ्री कर दिया है। ट्रिब्यूनल ने संपत्तियां मुक्त करने का आदेश सुनाते हुए कहा कि संपत्तियों को लेकर कोई गैरकानूनी हेरफेर होने का सबूत IT डिपार्टमेंट पेश नहीं कर पाया है। बेनामी लेन-देन की बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सभी ट्रांजेक्शन बैंकिंग सिस्टम के जरिए हुए हैं।
यह भी पढे़ं: राज्यसभा में सिंघवी की सीट के पास नोटों की गड्डी मिलने का दावा, सभापति ने दिए जांच के निर्देश
अजित पवार को इनकम टैक्स से क्लीन चिट मिलने को लेकर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने निशान साधा है। राउत ने कहा कि जिस अजित दादा पवार पर सिंचाई घोटाले में आरोप था, उन्हें हजार करोड़ घोटाले में क्लीन चीट मिल गई। नवाब मलिक को क्लीन चिट मिल गई। बीजेपी के साथ में जाते ही सब आरोप खत्म हो गए। सब वाशिंग मशीन में धुल गए
उन्होंने कहा, 'इस देश में क्या हो रहा है। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।' इस दौरान संसद में नोटों की गड्डी मिलने का भी जिक्र किया। राउत ने कहा कि 50 हजार का एक बंडल मिल गया उस पर संसद में हंगामा हो रहा है लेकिन अडानी पर बात नहीं हो रही है।
वहीं, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, 'यह कोई नई बात नहीं है कि जो भी भाजपा से जुड़ता है, उसे क्लीन चिट मिल जाती है। जो भी भाजपा से नहीं जुड़ता, वह दागी लगता है।' बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में अजित पवार ने अपनी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपए बताई थी। अजित ने बताया था कि उनके परिवार के पास कुल कैश 14.12 लाख रुपए है। वहीं तमाम बैंकों के अकाउंट्स में 6.81 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा है।