दुनियाभर में मेटा की सभी सर्विसेस डाउन, इंस्टाग्राम-वॉट्सएप पर मैसेज भेजने में आई परेशानी
WhatsApp, Facebook और Instagram देर रात डाउन हो गया। लाखों यूजर्स इस समय परेशानी का सामना कर रहे थे।
नई दिल्ली। दुनियाभर में मेटा प्लेटफॉर्म के सभी एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और थ्रेड्स जैसे सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप करीब 3 घंटे डाउन रहे। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, दुनियाभर में हजारों यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार 50 हजार से ज्यादा यूजर्स के फोन में फेसबुक काम नहीं कर रहा था। वहीं 23,000 से अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की।
यूजर्स को मैसेज भेजने, कोई पोस्ट करने या स्टेटस लगाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। कई यूजर्स के एप्लीकेशन में यह पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था। जबकि कुछ यूजर्स में स्लो चल रहा था। बुधवार रात करीब 11 बजे से यूजर्स को ये समस्याएं हुई।
11 दिसंबर की रात 10:58 बजे के आसपास सर्विस डाउन की बात सामने आई थी। तब फेसबुक यूजर्स को लॉग इन करने और पोस्ट अपलोड करने में परेशानी हो रही थी। मौजूदा पोस्ट भी अपडेट नहीं हो पा रहे थे। जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी शिकायत की।
इसी तरह इंस्टाग्राम को भी ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा। यूजर्स को पोस्ट एक्सेस करने या कंटेंट अपडेट करने में दिक्कत हो रही थी। ऐप भी बार-बार क्रैश हो रहा था। वॉट्सएप का भी यही हाल रहा। बाद में करीब 12 दिसंबर की सुबह 2 बजे सर्विस ठीक हो गई।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं, संविधान बचाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए: खड़गे
इस दौरान मेटा की तरफ से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। कंपनी ने कहा, 'हमें पता है कि तकनीकी समस्या के कारण कुछ यूजर्स के एप्लीकेशन में समस्या आ रही है। हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं। जिन लोगों को समस्या हो रही, उनसे माफी मांगते हैं।'