बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में डीजे आने से 9 कांवड़ियों की मौत

कांवड़िये सावन सोमवारी का जल उठाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाया गया डीजे 11 हजार वोल्ट के चपेट में आ गया।

Updated: Aug 05, 2024, 05:51 PM IST

हाजीपुर। सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर बिहार के हाजीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां हाईटेंशन तार था, जिसमें डीजे सट गया। इस दौरान 9 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई झुलस गए। घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार कांवड़िये झुलस गए। गांव वालों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और लापरवाही का आरोप लगाया। हादसे की सूचना मिनले के बाद एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। 

और पढ़ें: वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों को 100 से ज्यादा घर बनाकर देगी कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी का बड़ा वादा

इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। बावजूद इसके बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही समय पर बिजली काटी। 

बताया जा रहा है कि कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। सभी कांवड़िए पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे थे, रास्ते में उनकी कांवड़ यात्रा में शामिल एक डीजे ट्रॉली हाई टेंशन वायर से छू गई। घटना में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।