Assembly Elections 2020: बिहार और एमपी के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान संभव
Election Commission of India: चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 पर बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का इंतजार, उप चुनाव की तिथि भी होगी घोषित

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दोपहर बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बिहार के साथ हो मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा हो सकती है।
केंद्रीय चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आयोग बिहार चुनाव की घोषणा कर देगा। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। आयोग को 29 नवंबर के पहले चुनाव करवाने हैं।
और पढ़ें: MP By Polls: बिहार चुनाव के साथ होंगे एमपी में उपचुनाव
भारतीय निर्वाचन आयोग ने एमपी सहित तमाम राज्यों के उपचुनाव भी बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही करवाने के संकेत दिए थे। कुछ समय पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश उपचुनाव की तारीखों को लेकर लंबे समय से लगाए जा रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया था। आयोग ने कहा था कि चुनाव कार्यक्रम उचित समय पर घोषित होगा।