हिमाचल से बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने की आत्महत्या, दिल्ली के सरकारी घर में मिला शव

सांसद का शव दिल्ली स्थित उनके आवास में फंदे से लटका हुआ मिला, घरेलू कर्मचारी ने दी पुलिस को जानकारी

Updated: Mar 17, 2021, 07:10 AM IST

Photo Courtesy: Newsroompost.com
Photo Courtesy: Newsroompost.com

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। राम स्वरूप शर्मा का शव उनके दिल्ली स्थित आवास में फंदे से लटका हुआ मिला है। हालांकि बीजेपी सांसद के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरमाद नहीं हुआ है। इसलिए शर्मा ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

बुधवार सुबह करीबन 8.30 बजे दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की बीजेपी सांसद का शव आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट में मिला है। शर्मा यहीं रहा करते थे। दिल्ली पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने पर पहुंचे तब शर्मा फंदे से लटके हुए मिले। 

राम स्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। हिमाचल प्रदेश के मण्डी लोकसभा सीट से वो सांसद थे। शर्मा 16वीं और 17वीं लोक सभा के लगातार दो बार सांसद बने। शर्मा आरएसएस के सक्रिय नेता थे और मंडी इलाके में बीजेपी को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान रहा। उनकी उम्र 62 वर्ष थी। शर्मा की मौत के बाद बीजेपी ने आज होने वाली अपनी संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है।