CBSE Board Results 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, दोनों क्लास में छात्राओं ने मारी बाजी
12वीं में 87.98 फीसदी व 10वीं में 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई ने आज यानी 13 मई को दोपहर 1बजे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
10वीं क्लास में कुल 22,38,827 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 20,95,467 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 93.60% रहा है जो पिछले साल से 0.48% ज्यादा है। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 94.75% जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.72% रहा है।
वहीं, इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। CBSE क्लास 12वीं के फाइनल एग्जाम में 24,068 स्टूडेंट्स को 95% या उससे अधिक मार्क्स मिले, जो पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 1.48% है। वहीं, 1,16,145 स्टूडेंट्स ने 90% या उससे ज्यादे मार्क्स हासिल किए। यह पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 7.16% है।
पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।