हार के कारणों की समीक्षा में जुटी कांग्रेस, दिल्ली में आज शाम मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई बैठक

रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश से पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है।

Updated: Dec 08, 2023, 11:41 AM IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में मिली अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस इसकी समीक्षा में जुटी है। इसी के तहत आज (शुक्रवार) को शाम 4.30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राज्यों के पीसीसी चीफ, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश से पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह को बुलाया गया है। सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्यों के लिए नए प्रदेश अध्यक्षों और नेता प्रतिपक्ष के नामों को लेकर भी चर्चा होगी।

बता दें कि PCC चीफ कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़े सभी पार्टी प्रत्याशियों से चुनाव की पूरी समीक्षा कर वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण करने को कहा है कि वे क्यों हारे और क्यों जीते? सभी प्रत्याशियों से 15 दिसंबर तक अलग-अलग रिपोर्ट भेजने को कहा है। इस रिपोर्ट को AICC को सौंपा जाएगा।