जम्मू-कश्मीर के रूझानों में कांग्रेस-NC की सरकार, फारूक अब्दुल्ला बोले- उमर होंगे अगले मुख्यमंत्री

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रहा है।

Updated: Oct 08, 2024 02:19 PM IST

हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज रहे हैं। वोटो की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। रुझानों में कांग्रेस-NC गठबंधन को बढ़त मिल चुकी है। चुनाव काउंटिंग के बीच पीडीपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। वहीं, एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला अगले मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि घाटी में 10 साल बाद एक बार फिर से चुनाव करवाए गए हैं। इस चुनाव में कुल 63.45 फीसदी वोटिंग हुई है। 

उमर होंगे मुख्यमंत्री: फारुक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रहा है। नेशनल कांफ्रेंस ने 41 सीटों पर लीड बना रखी है, जिसमें 8 पर जीत मिल गई। वहीं कांग्रेस 6 सीट पर आगे है, इसमें दो जीत गए। एनसी सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने कहा- उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे।

जम्मू कश्मीर में भी पिछड़ी बीजेपी

फिलहाल जम्मू कश्मीर से जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें बीजेपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के अलायंस से पिछड़ती नजर आ रही है। भाजपा जहां 18 सीट पर आगे हैं, वहीं कांग्रेस एनसी गठबंधन 36 सीटों पर आगे है।