नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, एमपी के 75 छात्रों का परिणाम कोर्ट के आदेश पर रोका गया

आज NTA neet.nta.nic.in पर नीट यूजी का रिजल्ट घोषित कर सकती है। MP हाईकोर्ट ने 75 छात्रों का परिणाम रोकने और बाकी का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है। बिजली बाधा से इंदौर के 600 छात्रों की परीक्षा प्रभावित हुई थी।

Updated: Jun 14, 2025, 11:14 AM IST

Photo Courtesy: MBBS Abroad
Photo Courtesy: MBBS Abroad

इंदौर| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी शनिवार को नीट यूजी 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकती है। छात्र अपना स्कोर neet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन कर देख सकते हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 75 याचिकाकर्ता छात्रों के परिणाम पर रोक लगाई है, जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

नीट यूजी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसमें इस साल लगभग 20 लाख छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी और परिणाम को लेकर वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने की संभावना है, जिससे साइट धीमी या डाउन हो सकती है। ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: MP: युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 18 नाम तय, महासचिव के लिए 178 दावेदार मैदान में

मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 5025 सीटें हैं, जिनमें से 17 शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 2488 सीटें और 13 निजी मेडिकल कॉलेजों में 2450 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के 13 प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की कुल 1220 सीटें उपलब्ध हैं।

इस बार नीट परीक्षा में तकनीकी बाधा के कारण 600 से अधिक छात्रों की परीक्षा प्रभावित हुई थी। इंदौर के कुछ सरकारी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल हो गई थी, जिससे छात्रों को मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में पेपर देना पड़ा। इस अव्यवस्था के खिलाफ 75 छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिया कि याचिकाकर्ता छात्रों का रिजल्ट फिलहाल रोका जाए और अन्य सभी का परिणाम जारी किया जा सकता है।

पिछले वर्षों में नीट का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों को जारी हुआ था। 2024 में 4 जून, 2023 में 13 जून, 2022 में 7 सितंबर और 2021 में 4 नवंबर को आया था। इस बार भी छात्र अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।