5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 3.30 बजे निर्वाचन आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पांच राज्यों में लग जाएगी आचार संहिता, उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर, पंजाब और गोवा में होने हैं विधानसभा चुनाव

Updated: Jan 08, 2022, 09:57 AM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज विधानसभा चुनावों का बिगुल बज जाएगा। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का आज ऐलान होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 3.30 बजे केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा इस संबंध में प्रेस को संबोधित करेंगे। 

चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही यह जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरण में और किन तारीखों को वोटिंग होनी है। साथ ही नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी दी जाएगी। चुनाव ऐलान के साथ ही पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: पंजाब में आप कार्यकर्ताओं ने खोया आपा, राघव चड्डा की कर दी पिटाई, पीछे के गेट से भागते दिखे चड्डा

बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव होने हैं। इनमें पंजाब के अलावे बाकी सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार है। हालांकि, इस बार के चुनाव में विपक्षी दलों की भी स्थिति मजबूत मानी जा रही है जो सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।