इतिहास में पहली बार होगा लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव, विपक्ष ने बिरला के खिलाफ के. सुरेश को उतारा
लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। सरकार की ओर से ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं विपक्ष ने के सुरेश का नाम बढ़ाया है।
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। एक ओर जहां NDA की ओर से ओम बिड़ला मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने स्पीकर पद को लेकर नामांकन दाखिल किया है। आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है।
विपक्षी सांसद एन के प्रेमचंद्रन के मुताबिक, कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है। देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। 26 जून को सुबह 11 बजे स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी।
राहुल गांधी ने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया।
वहीं, जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष उपाध्यक्ष पद पर भरोसा चाहता था, लेकिन फिलहाल सत्ता पक्ष ने कहा कि वह बाद में देखेंगे, पहले आप अध्यक्ष पद पर समर्थन करें। इसके लिये विपक्ष तैयार नहीं हुआ। विपक्ष शर्तों के आधार पर दबाव बनाना चाहता था।