राहुल गांधी से मिले फॉक्सकॉन प्रमुख यंग लियू, भारत में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर की बात

फॉक्सकॉन भारत में एप्पल आईफोन का अनुबंध निर्माता है। अनुमान है कि यह देश में 40,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। भारत में कंपनी का कुल निवेश 9-10 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है।

Updated: Aug 16, 2024, 07:22 PM IST

नई दिल्ली। फॉक्सकॉन के प्रमुख यंग लियू ने शुक्रवार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिस दौरान भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य को लेकर चर्चा की गई। फॉक्सकॉन भारत में एप्पल आईफोन का अनुबंध निर्माता है। अनुमान है कि यह देश में 40,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। भारत में कंपनी का कुल निवेश 9-10 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है।

इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह फॉक्सकॉन के प्रमुख यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर दिलचस्प बातचीत की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी तरह सहयोग देकर भारत के तकनीकी उद्योग को एक महत्वपूर्ण छलांग लगाने के लिए तैयार किया जा सकता है।’’

इससे पहले, लियू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने उनसे प्रदेश में निवेश के साथ ही हैदराबाद में अपना स्थानीय मुख्यालय स्थापित करने का आग्रह किया है। भारत दौरे पर आए लियू को इस साल 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।