शादी के चौथे दिन पत्नी को हुआ कोरोना, विधायक पति ने घर से निकाला, BJP MLA पर गंभीर आरोप

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से बीजेपी एमएलए विशाल नेहरिया के खिलाफ उनकी अफसर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं बीजेपी एमएलए

Updated: Jun 27, 2021, 07:15 AM IST

Photo Courtesy: News18
Photo Courtesy: News18

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया के खिलाफ उनकी अफसर पत्नी ओशिन शर्मा ने गंभीर आरोप लगाया है। शादी के दो महीने बाद ही शर्मा ने कहा है कि नेहरिया उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इतना ही नहीं ओशिन शर्मा ने कहा है कि शादी के चौथे दिन ही नेहरिया ने उन्हें घर से निकाल दिया, इसका कारण यह था कि वह कोरोना संक्रमित हो गयीं थीं।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की 2020 बैच की अधिकारी ओशिन शर्मा का 11 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा है कि, 'चंडीगढ़ में जब वह एक होटल में रुके थे तो, तब विधायक ने उन से मारपीट की। अब हाल ही में बीजेपी विधायक ने उनसे मारपीट की और रात को घर से निकाल दिया। इस दौरान उसने मेरा फोन भी छीन लिया।'

यह भी पढ़ें: BJP नेता ने रिश्तों को किया शर्मसार, अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ किया बलात्कार

नेहरिया और शर्मा की शादी दो महीने पहले 26 अप्रैल को हुई थी। शर्मा के मुताबिक अब वह अपने मायके लौट आई हैं। वह अभी कांगड़ा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के नगरोटा सूरियान में बतौर प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के रूप में तैनात हैं। ओशिन और नेहरिया कॉलेज में पढ़ाई के दौरान से ही एकदूसरे को जानते हैं। शर्मा के मुताबिक पढ़ाई के दौरान भी दोनों का रिश्ता टूट गया था क्योंकि उस समय भी नेहरिया उनकी पिटाई करते थे।

ओशिन ने बताया कि नेहरिया ने विधायक बनने के बाद जब साल 2019 में शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्हें लगा कि वह सच में उन्हें पसंद करते हैं और इस वजह से वह शादी को राजी हो गईं। उधर इस पूरे मामले पर अब बीजेपी विधायक ने भी चुप्पी तोड़ा है। नेहरिया ने कहा है कि शादी से पहले ओशिन से दोस्ती हुई थी, जो बाद में वैवाहिक जीवन तक पहुंची, लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही ओशिन ने उन पर और उनके परिवार पर कई तरह से मानसिक दवाब डालना शुरू कर दिया।'