मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित हुआ, तो मैं फांसी लगा लूंगा, पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

हम अयोध्या से आते है जहां प्राण जाते हैं, वचन नहीं जाते। चार महीने हो गए, आरोप लगाए हुए। मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा: बृजभूषण शरण सिंह

Updated: May 31, 2023, 03:52 PM IST

बाराबंकी। यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर पहलवानों के आरोपों पर पलटवार किया है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैं, इसलिए मुझपर ये आरोप लगा दिए गए। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने एक बार फिर दोहराया कि मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जबसे मुझपर आरोप लगे हैं, मैं पूछ रहा हूं कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ। हम अयोध्या से आते है जहां प्राण जाते हैं, वचन नहीं जाते। चार महीने हो गए, आरोप लगाए हुए। मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं इस पर आज भी कायम हूं। बीजेपी सांसद ने कहा कि ये पहलवान मेडल बहाने चले गए। गंगा में मेडल डालने से कुछ नहीं होगा। ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा है। अगर सबूत हैं तो पुलिस को दो।कोर्ट मुझे फांसी देगा।'

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा महाकाल लोक में मूर्तियां खंडित होने का मुद्दा, दिग्विजय सिंह ने उठाई ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग

बृजभूषण ने कहा, 'कबीर दास ने कहा था ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है। अगर राम को वनवास नहीं होता तो इतिहास कैसे बनता? इसका श्रेय कैकई और मंथरा को देना चाहिए। भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैं, इसलिए मुझपर ये आरोप लगा दिए गए। मैं इन खिलाड़ी से बैर नहीं रखता, ये मेरे बच्चे थे। इनकी कामयाबी में मेरा हाथ है। 10 दिन पहले तक मुझे अपनी कामयाबी का भगवान कहते थे। मेरे कार्यकाल में जो टीम 18 नंबर पर थी वो टॉप 5 में आई। ओलंपिक के 7 मेडल में 5 कुश्ती में मेरे कार्यकाल में आए। अब मुझे कुछ बड़ा काम करना है, इसलिए 5 तारीख को संतों का बड़ा कार्यक्रम है। पाप करने वाला ही पापी नहीं होता, जो मौन है वो भी भागीदार होता है।'

बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज यौन उत्पीड़न की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिनमें बीजेपी सांसद को राहत देने की बात कही जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने सफाई जारी कर कहा कि मामले में अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने महिला पहलवानों समेत कई लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।