अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, संविधान के खिलाफ है भाजपा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा कि बीजेपी और उनके नेता शुरू से ही कह रहे थे कि हम संविधान बदल देंगे। ये लोग संविधान के खिलाफ हैं। ये लोग आंबेडकर जी और उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं।

Updated: Dec 18, 2024, 06:35 PM IST

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा चौतरफा घिरी हुई है। देशभर में इसके विरुद्ध लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा और गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी संविधान और बाबासाहेब द्वारा किए गए काम को खत्म करना चाहती है।

राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘बीजेपी और उनके नेता शुरू से ही कह रहे थे कि हम संविधान बदल देंगे। ये लोग संविधान के खिलाफ हैं। ये लोग आंबेडकर जी और उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं।’ उन्होंने दावा किया, ‘उनका एकमात्र काम संविधान और आंबेडकर जी द्वारा किए गए काम को खत्म करना है। यह बात पूरा देश जानता है।'

इससे पहले, राहुल गांधी ने संसद परिसर में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए अपने व्हाइट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘बाबासाहेब संविधान निर्माता हैं, देश को दिशा देने वाले महापुरुष हैं। उनका अपमान, उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान का अपमान देश नहीं सहेगा। गृह मंत्री माफी मांगें।’

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘आंबेडकर जी का नाम लेने से अधिकार मिलते हैं। आंबेडकर जी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है। आंबेडकर जी का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों के आत्मसम्मान का प्रतीक है।’ कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।'

यह भी पढे़ं: रात 12 बजे से पहले अमित शाह को कैबिनेट से बर्खास्त करें, बाबा साहेब के अपमान पर कांग्रेस का अल्टीमेटम

मुख्य विपक्षी दल ने अमित शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं , ‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।