कोरोना के साये में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, खुद गृहमंत्री अमित शाह हुए आरती में शामिल

कोरोना काल में ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकल रही है, अहमदाबाद में अमित शाह ने आज सुबह आरती में भी हिस्सा लिया

Updated: Jul 12, 2021, 05:43 AM IST

Photo Courtesy: AajTak
Photo Courtesy: AajTak

अहमदाबाद/पुरी। कोरोना के साये में ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। हालांकि, कोरोना संकट को देखते हुए पुरी में इन बार भी श्रद्धालुओं को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है। सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े कुछ लोग ही इसमें शामिल होंगे। भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है।

पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं से दीया जलाने के लिए कहा है, क्योंकि रथ यात्रा के दौरान किसी भी सभा की अनुमति नहीं है। पुरी जगन्नाथ मंदिर के कृष्ण चंद्र खुंटिया, अध्यक्ष खुंटिया नियोग ने बताया कि श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वो अपने घरों में ही दीपक जलाएं। सभी श्रद्धालु घर बैठे टीवी पर ही रथ यात्रा देख सकेंगे।'

यह भी पढ़ें: होशियार! अमित शाह आ रहे हैं, घरों के खिड़की-दरवाजे बंद कर लें, गुजरात पुलिस का अजीबोगरीब फरमान

उधर अहमदाबाद में खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह यात्रा के मंगला आरती में शामिल हुए हैं। यहां जिस रुट से यात्रा गुजर रही है वहां कर्फ्यू लगे हुए हैं। गुजरात सीएम विजय रूपानी ने यहां यात्रा के रूट में झाड़ू लगाई। यात्रा का रूट करीब 13 किलोमीटर है। अमूमन इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन कोविड काल में श्रद्धालु नहीं हैं, ऐसे में इसे 4-5 घंटे में ही पूरा कर लिया जाएगा। 

अहमदाबाद में मंगला आरती में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है। आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें।'

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

रथयात्रा को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे। 

पीएम मोदी ने लिखा कि, 'रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। जय जगन्नाथ!'

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला

ओडिशा में पुरी के अलावा अन्य स्थानों पर जगन्नाथ यात्रा की इजाजत देने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। हालांकि, शीर्ष न्यायालय ने अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया था। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने इस बारे में कहा था कि न्यायालय उम्मीद करती है कि भगवान अगले साल यात्रा की इजाजत देंगे, लेकिन फिलहाल ये समय यात्रा के लिए नहीं है। दरअसल, ओडिशा सरकार ने पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा को छोड़कर पूरे ओडिशा के मंदिरों में रथ यात्रा उत्सव को रोकने का आदेश पारित किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।