NEET पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे IYC कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, श्रीनिवास समेत कई घायल
NEET पेपर लीक के ख़िलाफ़ दिल्ली में श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में ‘संसद घेराव’ कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस ने बेरहमी से लाठी चार्ज किया।

नई दिल्ली। नीट पेपर लीक का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। नीट पेपर लीक को लेकर दिल्ली में श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस की यूथ विंग जब संसद घेराव के लिए आगे बढ़ रही थी, तभी पुलिस ने वहां जमकर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान श्रीनिवास समेत कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। श्रीनिवास ने कहा कि जनरल 'कायर' के आदेश पर निहत्थे कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की तस्वीरें देख लीजिए। हर लाठी का आज नहीं तो कल हर एक लाठी का हिसाब होगा। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में कई लोगों की हाथ तक टूटी है। पुलिस ने बेहद क्रूरता से प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता नीट में कथित अनियमितताओं के खिलाफ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को खत्म करने और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। तभी, दोपहर में पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीठ और पैर में लाठियों के निशान बन गए।
#NEET पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे IYC कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज@IYC चीफ @srinivasiyc समेत कई कार्यकर्ता घायल, कई लोगों के हाथ टूटने की सूचना
— Humsamvet (@humsamvet) June 27, 2024
श्रीनिवास बोले- आज नहीं तो कल हर एक लाठी का हिसाब होगा।@INCIndia @RahulGandhi @digvijaya_28 @Jairam_Ramesh pic.twitter.com/KL3ikKMgml
प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा, 'मोदी ने कहा था देश को लुटने नहीं दूंगा और पूरे देश में लूटने का काम हो रहा है। देश में NEET रीएग्जाम कब होगा और न्याय कब मिलेगा।'
उधर, NEET पेपर लीक के विरोध में NSUI कार्यकर्ता NTA के दफ्तर में घुस गए। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए NTA के गेट पर अंदर से ताला लगा दिया। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने मीडिया से कहा, 'हम करीब 200 स्टूडेंट्स NTA के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने गये थे, हमने ऑफिस में अंदर घुसकर ऑफिस में ताला लगा दिया। जो काम सरकार को करना चाहिए था, वो हमने कर दिया। अब हम देश के अलग अलग शहरों में यही करेंगे।'