Loksabha elections: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ लड़ेंगे चुनाव
मध्य प्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने फुल सिंह बरैया, सीधी से कमलेश्वर पटेल और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम को उम्मीदवार बनाया गया है। उधर, राजस्थान के जालौन से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट मिला है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। मंगलवार को जारी इस लिस्ट 43 प्रत्याशियों के नाम हैं। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की भी 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शामिल है। पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है।
मध्य प्रदेश की अन्य सीटों की बात करें तो भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल करते, बैतूल से रामू टेकाम को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।
Loksabha elections: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
— Humsamvet (@humsamvet) March 12, 2024
MP के छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ लड़ेंगे चुनाव
राजस्थान के जालोर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मिला टिकट@NakulKNath @VaibhavGehlot80 #Congresscandidateslist pic.twitter.com/inQhbpSXND
राजस्थान की भी 10 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था। इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है।
कांग्रेस की इस सूची में असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन द्वीप से 1 उम्मीदवार है। इस लिस्ट में OBC- 13, SC-10 , ST- 9 और एक मुस्लिम है। लिस्ट में 76.7% की उम्र 60 साल से कम है।