मथुरा में पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा, दो की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना
हादसे में घायल लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना और NDRF को बुलाया गया है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
मथुरा। मॉनसून की शुरुआती बारिश देशभर में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है। देश में कहीं पुल, तो कहीं एयरपोर्ट से लेकर सड़क जलमग्न हो जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारिश के बीच पानी की एक बड़ी टंकी भरभराकर गिर गई।
मामला शहर के कृष्णा बिहार इलाके का है। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश भी टंकी गिरने की एक वजह बताई जा रही है।
हादसे की सूचना पाकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। बचाव अभियान के लिए सेना और NDRF को बुलाया गया है।