Petrol Diesel Price: 6 दिन में पांचवी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिन में 3.70 रुपए महंगे हुए

इस हफ्ते पेट्रोल-डीजल के भाव 3.70 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं, पिछले 6 दिनों में लगातार कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई

Updated: Mar 27, 2022, 03:53 AM IST

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम हफ्ते में पांचवीं बार बढ़ाए गए हैं। पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। पिछले 6 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में यह पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है। 

इससे पहले, 22, 23, 25 और 26 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। 27 मार्च को पांचवी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े। पेट्रोल पर 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.42 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय टैक्‍स के अनुसार अलग-अलग राज्‍यों में कीमतें अलग अलग हैं। 

मुंबई में पेट्रोल के दाम 53 पैसे बढ़कर 113.88 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वहीं डीजल 58 पैसे बढ़कर 98.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और प्रति लीटर पेट्रोल 108.53 रुपये हो गया है। यहां पर डीजल की कीमतें 56 पैसे की वृद्धि के साथ 93.57 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 105 और डीजल की कीमत 63 पैसे बढ़कर 95.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

बता दें की इस हफ्ते के पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करीब 45 फीसदी महंगे हो चुके थे। कच्चे तेल की कीमतों में नवंबर की शुरुआत में करीब 82 अमेरिकी डॉलर की तुलना में 117 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के बावजूद रिकॉर्ड 137 दिनों के लिए पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन नहीं किया था। लेकिन, अब वे उपभोक्ताओं को इसका बोझ डाल रहे हैं।

कांग्रेस ने बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि, 'मोदी सरकार ने बीते 08 साल में देशवासियों की जेब से 26 लाख करोड़ रुपए की लूट की है।पिछले 02 साल में ही BJP सरकार ने ₹29 पेट्रोल और ₹27.58 डीज़ल के भाव बढ़ाए हैं। मोदी जी, यदि लूट की गति ऐसी ही रही तो जनता को लगेगा, ईस्ट इंडिया कंपनी लौट आई है।'