उत्तराखंड के सीएम रावत का फटी जीन्स पर एतराज़ बरकरार, चौतरफ़ा आलोचना के बावजूद नहीं बदली सोच

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत बोले मुझे जीन्स नहीं, फटी जीन्स से दिक्कत है, सोशल मीडिया पर बवाल, प्रियंका गांधी ने मोदी की हाफ़ पैंट वाली फ़ोटो शेयर करके साधा निशाना

Updated: Mar 19, 2021, 05:28 AM IST

Photo Courtesy: HT
Photo Courtesy: HT

नई दिल्ली। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चौतरफा आलोचनाओं के बावजूद फटी जीन्स पहनने वालों के बारे में अपनी सोच पर कायम हैं। वो नहीं मानते कि फटी जीन्स पहनने वाली एक महिला के बारे की गई उनकी टिप्पणी में कुछ भी गलत है। रावत ने एक बार फिर से कहा है कि उन्हें फटी जीन्स पहने जाने पर एतराज़ है।

गुरुवार को एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा की उन्हें जिंस से कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन रिप्ड जींस यानी फटी हुई जींस को लेकर उन्होंने अपनी आपत्ति बरकार रखी है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रावत ने कहा, 'मुझे जींस से आज भी कोई दिक्कत नहीं है, मुझे फटी हुई जींस से दिक्कत है।' 

दरअसल यह विवाद तीरथ सिंह रावत के मंगलवार को दिए एक बयान से शुरू हुआ है। रावत ने रिप्ड यानी फटी हुई जीन्स पहनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए इसे उनके संस्कारों से जोड़ा था। मुख्यमंत्री ने परोक्ष रूप से फटी जींस पहनने वाली महिलाओं के संस्कारों और चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी महिलाएं समाज में क्या फैलाती होंगी। रावत के इस बयान के सामने आने के लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचनाएं करते हुए मानसिकता बदलने को कहा। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान की लगातार आलोचना कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर करारा तंज कसा है। प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत की हाफ पैंट वाली तस्वीर ट्वीट की है। प्रियंका गांधी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड! इनके घुटने दिख रहे हैं।'

देश भर में महिलाओं ने तीरथ के इस बयान की एक स्वर में आलोचना की है। महिला सितारों से लेकर महिला नेताओं और आम महिलाओं तक ने रावत की सोच की निंदा की है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, 'देश की संस्कृति और संस्कार पर उन पुरुषों की वजह से असर पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों के बारे में फैसले सुनाते रहते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी, तभी देश बदलेगा।’ 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उत्तराखंड सीएम को बेशर्म और बेहूदा करार दिया है। महुआ ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो... एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?’ सीएम साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है। स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं?’  

वरिष्ठ अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी रावत की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसे बयान महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा देते हैं। जया बच्चन ने कहा, 'इस तरह के बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं। उच्च पदों पर रहने वालों को सोच-समझकर सार्वजनिक बयान देना चाहिए। आप आज के समय में ऐसी बातें कह रहे हैं। आप कपड़ों के आधार पर तय करेंगे कि किसके संस्कार अच्छे हैं और किसके नहीं! यह गलत मानसिकता है और ऐसे बयान महिलाओं के खिलाफ अपराधों बढ़ावा देते हैं।'

सोशल मीडिया पर भी देश के युवाओं ने बड़ी तादाद में बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत को अपनी सोच बदलने की सलाह दी है। उनके इस बयान के विरोध में सोशल मीडिया पर एक नया हैशटैग (#RippedJeansTwitter) काफी पॉपुलर हो रहा है और लोग फटी जींस पहने अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं।